Template by:
Free Blog Templates

Tuesday, August 3, 2010

अपने माउस कर्सर में लगाइए कार्टून


अपने माउस कर्सर को बनाइये मजेदार उसमें कार्टून जोड़कर ।जब आपका इसका प्रयोग करेंगे तो ये टास्क बार में भी एक आइकन के रूप में रहेगा इस पर क्लिक करके आप कार्टून चित्रों को बदल भी सकते हैं ।एक छोटा मुफ्त 987 केबी का मजेदार औजार ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

बहुपयोगी सिस्टम टूल


एक बहुपयोगी सिस्टम टूल जो आपके कंप्यूटर की छुपी सुविधाओ को प्रयोग करने और इसके विकल्पों को प्रयोग कर अपने कंप्यूटर को और बेहतर बनाने में सहायक होगा ।

इसके कुछ उपयोग हैं -

System Audit - आपके कंप्यूटर की diagnostic information और technical जानकारियाँ ।

Startup Manager - आपके कंप्यूटर के शुरू होने पर चलने वाले प्रोग्राम्स को व्यवस्थित करने के लिए ।

Backup & Recovery - System Restore और Backup की सुविधा ।

Windows Application Menu - इसमें आप 100 से ज्यादा प्रोग्राम्स के शोर्टकट पायेंगे ।

Program Manager - आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल प्रोग्राम्स की जानकारियां किसी प्रोग्राम की सूचना बदलने या उसे अन इन्स्टाल करने की सुविधा ।

Disks & Drives - आपके कंप्यूटर के ड्राइव की विस्तृत जानकारी और check disks & defragment जैसी सुविधाएँ ।और भी बहुत कुछ इस एक मुफ्त 3.55 एमबी के टूल में ।

ध्यान रखें इस औजार को प्रयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर में .NET Framework 3.5 या इससे अधिक इंस्टाल होना चाहिए ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन में लगायें mp3


एक छोटा सा एड ऑन को आपके पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन या फाइल में mp3 भी लगाकर उसे और बेहतर बनाने कि सुविधा देता है ।प्रयोग में आसान जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है बस कुछ कि क्लिक्स से आप अपने पॉवर पॉइंट फाइल में अपनी पसंद की mp3 जोड़ सकते हैं ।सिर्फ 1.1 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।



कंप्यूटर को पेन ड्राइव से फैलने वाले Autorun वायरस से बचाएं

कंप्यूटर को पेन ड्राइव से फैलने वाले Autorun वायरस से बचाएं

आप जब भी वायरस से ग्रसित पेन ड्राइव अपने कंप्यूटर में लगातें है तो वो Autorun फाइल के जरिये आपके कंप्यूटर को भी निशाना बना लेते हैं इससे बचने का एक और आसान उपाय ।

एज छोटा सा औजार जो आपके कंप्यूटर को इन Autorun वायरस से बचाएगा । इसमें आप सीडी ड्राइव को भी सुरक्षित कर सकते है या किसी विशेष तरह की फाइल को भी रोक सकते हैं

इसमें "USB disk soft write protect" की एक विशेष सुविधा भी है जिससे आपके कंप्यूटर से किसी पेन ड्राइव पर डाटा कॉपी नहीं किया जा सकेगा । ये आपके कंप्यूटर से डाटा चोरी को रोक सकता है ।
सिर्फ 41 केबी आकार का मुफ्त औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

डाउनलोड लिंक ठीक कर दी गयी है ।

Thursday, June 3, 2010